पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में सेना के जवान को भेजा जेल

जेएनएन बदायूं कोतवाली क्षेत्र में यूपी-112 में तैनात महिला सिपाही की आत्महत्या के मामले में से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 01:15 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 01:15 AM (IST)
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में सेना के जवान को  भेजा जेल
पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में सेना के जवान को भेजा जेल

जेएनएन, बदायूं : कोतवाली क्षेत्र में यूपी-112 में तैनात महिला सिपाही की आत्महत्या के मामले में सेना में हवलदार पद पर तैनात पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पति इन दिनों छुट्टी पर घर आया था। सूचना पर सीओ दातागंज में उसे गिरफ्तार कराया।

दातागंज में यूपी-112 की पीआरवी में तैनात महिला सिपाही शुभलता यादव 16 अक्टूबर को अपनी बहन के साथ दातागंज स्थित किराए के मकान पर थी। सुबह दोनों ने साथ-साथ चाय पी बाद में बहन चाय के बर्तन धोने चली गई। कुछ देर बाद पहुंची तो शुभलता कमरे में नहीं थी, वह जब दूसरे कमरे में गई तो उसका शव फंदे पर लटका हुआ था। शोर सुनकर मकान मालिक संजय समेत आसपास के लोग पहुंचे। उसे सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इस मामले में मृतक सिपाही के पिता रामलाल की ओर से दातागंज कोतवाली में दहेज के लिए उत्पीड़न करना आत्महत्या के लिए उकसाना का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पति दीपक, सास, ससुर, दो ननद को नामजद किया था। क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा ने मामले में महिला सिपाही के पति दीपक को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था। महिला सिपाही की आत्महत्या के मामले में उसके पति दीपक जो बेंगलुरु में हवलदार के पद पर सेना में तैनात था। इन दिनों छुट्टी पर घर आया था। उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। नियमानुसार उसकी गिरफ्तारी की सूचना कमांडेंट को दे दी गई है।

प्रेम कुमार थापा, सीओ

chat bot
आपका साथी