बार-बार टॉयलेट जाने वाले परीक्षार्थियों पर रखें नजर

बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने सख्ती बरती है। परीक्षा सकुशल निपटाने को डीएम ने बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:51 PM (IST)
बार-बार टॉयलेट जाने वाले परीक्षार्थियों पर रखें नजर
बार-बार टॉयलेट जाने वाले परीक्षार्थियों पर रखें नजर

बदायूं : बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने सख्ती बरती है। परीक्षा सकुशल निपटाने के लिए डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बैठक की। निर्देश दिए बार-बार शौचालय जाने वाले परीक्षार्थियों पर खास नजर रखें। परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र गेट पर तलाशी करने के बाद ही प्रवेश देने को कहा। छात्रा परीक्षार्थियों की तलाशी शिक्षिकाएं ही लेंगी। निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में जाकर वोटर लिस्ट का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगी। वीडियो रिकार्डिग के दौरान ही प्रश्न पत्रों की सील खोली जाएगी। परीक्षा वाले प्रश्न पत्रों का पैकेट खोला जाएगा। जो परीक्षा बोर्ड की ओर से उस समय निर्धारित होगी। शिक्षक-शिक्षिकाओं पर प्रश्न पत्रों का फोटो खींचने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा पूरी होने के बाद समय से सभी परीक्षार्थियों को बाहर निकाला जाएगा। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि के आसपास के लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाए। नकल से कुछ नहीं होगा। कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व होता है। जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दिए इलाकों में जाएंगे जहां लोग वोट नहीं डालते। 23 व 24 फरवरी को वोटर लिस्ट की जांच कर निरीक्षण करेंगे कि किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से आने से रह तो नहीं गया। सभी कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करना होगा। दो जगह ड्यूटी होने पर वह खुद ही समय को मैनेज करेंगे।

chat bot
आपका साथी