टेंपों ने लगाया जाम, रेंगते हुए गुजरे वाहन

जेएनएन बदायूं शनिवार को बड़ा बाजार में यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने पर जाम लग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:10 AM (IST)
टेंपों ने लगाया जाम, रेंगते हुए गुजरे वाहन
टेंपों ने लगाया जाम, रेंगते हुए गुजरे वाहन

जेएनएन, बदायूं : शनिवार को बड़ा बाजार में यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने पर जाम लगा रहा है। सबसे ज्यादा समस्या टेंपों ने उत्पन्न की। बीच सड़क पर ही टेंपो घुमाने की वजह से जाम लगा और लोगों रेंगते वाहन के सहारे वहां से निकले। रविवार मेडिकल स्टोर को छोड़कर हर प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी।

जिला प्रशासन की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार कपड़े, जूता, टेलर, फर्नीचर, चश्मे, कॉस्मेटिक की दुकानें खोली गईं। जल्द ही सहालग शुरु होने की वजह से बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ गई। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी आसानी से वाहनों का आवागमन करा रहे थे। इसी बीच बड़ा बाजार मुख्य चौराहे से सराफा बाजार की ओर जाने वाले बीच मार्ग पर ही एक टेंपो मोड़ा गया। जिसकी वजह से जाम लगा। थोड़ी देर में स्थिति सामान्य हुई तो छह सड़का की ओर जाने वाले एक टेंपो के आगे बाइक सवार जल्दबाजी में निकला और जाम लगता रहा। लोगों ने दूसरे मार्गों से निकलने की कोशिश लेकिन हॉटस्पॉट क्षेत्र की बैरीकेडिंग होने की वजह से वह भी नहीं हो सका। चौराहे पर तैनात दारोगा राबिन सिंह जाम दुरुस्त कराने में लगे लेकिन सुधार नहीं हो सका। अब सोमवार को बाजार खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी