नौ अप्रैल के बाद बिगड़ते जा रहे हालात, 140 और संक्रमित

जेएनएन बदायूं कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अप्रैल के शुरूआत में स्थिति सामान्य रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:41 PM (IST)
नौ अप्रैल के बाद बिगड़ते जा रहे हालात, 140 और संक्रमित
नौ अप्रैल के बाद बिगड़ते जा रहे हालात, 140 और संक्रमित

जेएनएन, बदायूं : कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अप्रैल के शुरूआत में स्थिति सामान्य रही थी, लेकिन नौ अप्रैल के बाद हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को भी 140 लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में सक्रिय पाजिटिव केस की संख्या बढ़कर 1002 हो गई है।

पहली अप्रैल को जिले में सिर्फ छह केस निकले थे। दो को 24, तीन को आठ, चार को दस और छह अप्रैल को 11 केस मिले थे। नौ अप्रैल को अचानक 42 लोग संक्रमित निकल आए थे। इसके बाद 10 को 22, 11 को 26, 12 को 28 लोग कोरोना पाजिटिव मिले। 13 को संख्या 34 हो गई, जबकि 14 को 55, 15 को 109, 16 को 120, 17 को 138, 18 को 154, 19 को 131 और बीस अप्रैल को 140 लोग संक्रमित निकले हैं। आज मिले संक्रमितों में 81 शहर के विभिन्न मुहल्लों के लोग शामिल हैं। कोरोना केस बढ़ रहे हैं, लेकिन वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है। मंगलवार को 43 सेंटरों पर 4250 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

संस, बिसौली : सीओ और उनके फॉलोवर कोरोनो पॉजिटिव हो गए। इसके बाद दोनों ने स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है। इधर नगर में कई दुकानदार पाजिटिव है, लेकिन इसके बावजूद भी दुकानें खुल रही हैं। इस बारे में लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, पुलिस की ढील के चलते राहगीरों ने मास्क लगाना ही छोड़ दिया है। सैकड़ों दुकानदार भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। संस, बिल्सी : नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव वर्मा ने कहा कि अभी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अगले महीने से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। कोरोना से बचाव को की जा रही अपील

संसू, सैदपुर : दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढने की वजह से जिले में पहले से ही बाहर से आने लोगों की जांच की जा रही है। सैदपुर में दिल्ली, मुंबई, गुजरात से आने वाले लोगों की जांच के साथ उनको जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से साउंड सिस्टम लगाया गया है। लोगों को कोरोना से बचाव की अपील की जा रही है। एसओ संजीव शुक्ला ने कस्बा के लोगों से अपील की इस समय सभी लोग सावधानी बरतें।

chat bot
आपका साथी