छह सूत्रीय मांगों को लेकर न्यायिक कार्यो से विरत अधिवक्ता

अधिवक्ता अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर न्यायिक कार्यों से विरत रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 12:51 AM (IST)
छह सूत्रीय मांगों को लेकर न्यायिक कार्यो से विरत अधिवक्ता
छह सूत्रीय मांगों को लेकर न्यायिक कार्यो से विरत अधिवक्ता

सहसवान: अधिवक्ता अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर न्यायिक कार्यों से विरत रहे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्पित ¨सह को सौंपकर अपनी मांगें पूरी कराए जाने की मांग की। बार अध्यक्ष रियाज अहमद खां, से.जावेद इकबाल नकवी के नेतृत्व में मुंसिफ मजिस्ट्रेट को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख किए जाने, तीन वर्ष तक के जूनियर अधिवक्ताओं को छह हजार प्रतिमाह स्टापिड दिए जाने, मुसिफी प्रांगण में बाचनालय, पुस्तकालय की स्थापना, रोडवेज बसों में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किराए में छूट आदि मांगे शामिल हैं। श्याम बाबू सक्सेना, वीरेन्द्र सक्सेना, श्याम गुप्ता, हरिओम माहेश्वरी, नरेन्द्र गोपाल सक्सेना, उवैर्दुरहमान, रागिब अली, मु.आसिफ, नरेश पाठक, आदि मौजूद रहे। बिसौली में हाईवे जाम कर किया प्रदर्शन

संस, बिसौली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर तहसील बार के अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ हाईवे जाम किया, जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष ओमकार ¨सह पाल और सचिव अल्ताफ हुसैन, सहसचिव गजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार नेताओं पर करोड़ों खर्च कर रही है, वकीलों की मांग अनसुनी की जा रही। वकीलों ने एसडीएम मु.अवैश को ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार को अवगत कराने को कहा। श्यामसुंदर गुप्ता, दिनेश शर्मा, विवेक तिवारी, विपनेश मिश्र, राजेश सक्सेना, राजेश भारद्वाज, विपिन पाठक, महेंद्र यादव, नरेशचंद्र राशरी, नरेंद्रपाल ¨सह, सचिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी