अब खागी नगला के लोगों को सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन

संस सहसवान बाढ आने की आशंका को देखते हुए तहसील प्रशासन गंगा महावा बांध के उस पार बसे गांवों के ग्रामीणों को बांध के इस पार और सुरक्षित स्थानों पर बसाने में लगा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 01:01 AM (IST)
अब खागी नगला के लोगों को सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन
अब खागी नगला के लोगों को सुरक्षित करने में जुटा प्रशासन

संस, सहसवान : बाढ आने की आशंका को देखते हुए तहसील प्रशासन गंगा महावा बांध के उस पार बसे गांवों के ग्रामीणों को बांध के इस पार और सुरक्षित स्थानों पर बसाने में लगा हुआ है।

परशुराम नगला के लोगों को बांध के इस पार बसाने के बाद अब प्रशासन खागी नगला के लोगों को सुरक्षित करने में जुट गया है। हालांकि अभी गंगा के जलस्तर में वृद्धि नहीं हुई है और बाढ़ के कोई हालात नहीं बने हैं, लेकिन आगामी दिनों में आने वाली बाढ़ की आशंका से लोगों ने अभी से पशुओं के चारे और उनके सुरक्षित ठिकानों की तलाश शुरू कर दी है। तहसील प्रशासन ने उस पार बसे आधा दर्जन गांवों में से परशुराम नगला के 50 परिवारों को गंगा के इस पार बसा दिया है। अब प्रशासन खागी नगला के परिवारों को इधर बसाने के लिए जमीन तलाश कर रहा है। एसडीएम लाल बहादुर ने बताया खागी नगला के 14 परिवारों को जमीन उपलब्ध करा दी गई है। शेष परिवारों को भी जल्द ही जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी