ट्विटर पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी

जेएनएन बदायूं दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सुखोरा में अनुसूचित जाति के लोगों की गांव के दु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 12:28 AM (IST)
ट्विटर पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी
ट्विटर पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसएसपी

जेएनएन, बदायूं : दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सुखोरा में अनुसूचित जाति के लोगों की गांव के दुकानदारों द्वारा उनको सामान देने से मना करने की शिकायत थाने पर की गई और ट्विटर पर भी अफवाह फैलाई जा रही थी। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ दातागंज और इंस्पेक्टर को गांव भेजा। गांव पहुंचने पर मामला फर्जी निकला। एसएसपी ने ट्विटर के जरिए अफवाह फैलाने वालों चेताया कि दोबारा इस तरह की हरकत की तो कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार को आधा दर्जन अनुसूचित जाति के लोग ने प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह से कोतवाली में शिकायत की उनको गांव के दुकानदार परचुनी का सामान नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर उच्चाधिकारियों को ट्विट भी किया गया। इस पर एसएसपी डा. ओपी सिंह ने क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा को मौके पर जाने को कहा। इस पर सीओ व एसडीएम राम शिरोमणि, प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। गांव में दुकानदारों और अनुसूचित जाति के लोगों को बुलाकर बात की। इस पर दुकानदारों ने साफ इन्कार कर दिया। करीब दो घंटे तक अधिकारियों ने गांव में ही रुककर लोगों से बात की। दुकानदारों से लिखित भी लिया कि अनुसूचित जाति के लोगों को परचुनी का सामान देने से किसी ने मना नहीं किया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया शिकायत मिलने के बाद मौके पर गए थे गांव में इस तरह का कोई विवाद नहीं है लेकिन फिर भी एहतियातन दुकानदारों ने लिख कर दिया है। ट्विटर के जरिए अफवाह उड़ाई जा रही थी। जानकारी मिलने पर सीओ को मौके पर जाकर मामला देखने को कहा था। गांव में हालात सामान्य थे। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इस बार चेतावनी दी है, अगली बार सख्त कार्रवाई की जाएगी। - डा. ओपी सिंह, एसएसपी

chat bot
आपका साथी