अभय ने बनाए 80 रन, बने मैन आफ द मैच
युवा मंच संगठन की स्टेडियम में चल रही युवा मंच क्रिकेट लीग के तीसरे दिन तीन मैच हुए। पहले मैच में ट्रिपल डी चैंपियंस ने ब्लैक मैग्नेट टीम को हराया। 57 रन बनाकर और दो विकेट लेकर अशरफ मैन आफ द मैच बने। मैच बहुत रोमांचक रहा और अंतिम गेंद तक चला।
जेएनएन, बदायूं : युवा मंच संगठन की स्टेडियम में चल रही युवा मंच क्रिकेट लीग के तीसरे दिन तीन मैच हुए। पहले मैच में ट्रिपल डी चैंपियंस ने ब्लैक मैग्नेट टीम को हराया। 57 रन बनाकर और दो विकेट लेकर अशरफ मैन आफ द मैच बने। मैच बहुत रोमांचक रहा और अंतिम गेंद तक चला। दूसरे मैच में टाइगर इलेवर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 150 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विरोधी टीम डीडीएस 80 रन पर ढेर हो गई। 80 रन बनाकर अभय मैन आफ द मैच रहे। मैन आफ द मैच रहे खिलाड़ियों को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता ने सम्मानित किया। तीसरा मैच ड्रीम स्टार इलेवर व यूथ फाइटर्स के बीच हुआ। सनी राठौर व यश ने कमेंट्री की। निर्देशन पुष्पेंद्र मिश्रा, देवेंद्र धींगड़ा ने किया। आयोजक मंडल से दिलीप जोशी, रमन पटेल, शंकर शाक्य, कुशाग्र मौर्य आदि मौजूद रहे।