भैंस चोरों के पीछे भागा किसान, दौड़ने से मौत

एक किसान के घर के बाहर बंधी दो भैंस गुरुवार रात चोर खोलकर ले जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:20 AM (IST)
भैंस चोरों के पीछे भागा किसान, दौड़ने से मौत
भैंस चोरों के पीछे भागा किसान, दौड़ने से मौत

बदायूं : एक किसान के घर के बाहर बंधी दो भैंस गुरुवार रात चोर खोलकर ले जा रहे थे। किसान ने चोरों का काफी दूर तक पीछा किया। उसकी सांस फूलने लगी और सदमे में वहीं पर गिरकर दम तोड़ दिया। परिवार वाले भी पीछे से पहुंचे लेकिन तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

थाना सिविल लाइंस इलाके के गांव आरिफपुर नवादा निवासी मुसद्दिर (40) खेती किसानी करता था। गुरुवार रात वह घर में सो रहा था। आधी रात को लगभग ढाई बजे चोर वहां पहुंचे और घर के बाहर बंधी दो भैंस खोलकर ले जाने लगे। आहट पाकर मुसद्दिर की नींद खुल गई और वह शोर मचाता हुआ चोरों के पीछे भाग निकला। चोर भी दोनों भैंस जंगल की ओर ले गए। जबकि उनका पीछा करता हुए मुसद्दिर काफी दूर भागकर हांफने लगा। जंगल में ही गिरने के बाद बेहोश हो गया। परिवार वाले भी पीछे से पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि दोनों भैंस तकरीबन दो लाख रुपये की थीं। इसी सदमे में मुसद्दिर की जान गई है। इधर, इससे पहले भी नवादा के ही शफीक की भैंस भी पिछले दिनों दरवाजे से चोर खोलकर ले गए थे। इलाके में पशु चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जबकि पुलिस की पेट्रो¨लग व्यवस्था ध्वस्त है। नवादा चौकी प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि परिजनों ने मौत की मौखिक सूचना दी थी। लिखित तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी