बदायूं में गंगा में डूबे चार श्रद्धालुओं को ढूंढ़ते रहे 90 गोताखोर

जिले के कछला घाट पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे फिरोजाबाद के बछगांव के चार श्रद्धालु शुक्रवार को डूब गए थे। शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक 11 घंटे तलाशी अभियान चला। इस बीच 90 गोताखोर कछला से दोनों ओर करीब 12 किमी में चारों श्रद्धालुओं की तलाश करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:07 AM (IST)
बदायूं में गंगा में डूबे चार श्रद्धालुओं को ढूंढ़ते रहे 90 गोताखोर
बदायूं में गंगा में डूबे चार श्रद्धालुओं को ढूंढ़ते रहे 90 गोताखोर

कछला (बदायूं), जेएनएन : जिले के कछला घाट पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन करने पहुंचे फिरोजाबाद के बछगांव के चार श्रद्धालु शुक्रवार को डूब गए थे। शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक 11 घंटे तलाशी अभियान चला। इस बीच 90 गोताखोर कछला से दोनों ओर करीब 12 किमी में चारों श्रद्धालुओं की तलाश करते रहे। लेकिन, वह नहीं मिले। जानकारी पर देर शाम डीएम दीपा रंजन व एसएसपी डा. ओपी सिंह भी पहुंचे। उनके सामने डूबे लोगों के स्वजन ने पूरे मामले में प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।

फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव बछगांव निवासी रामनिवास शर्मा के घर के पास दुर्गा मूर्ति की स्थापना हुई थी। शुक्रवार को गांव के 15-20 लोग मैक्स गाड़ी पर डीजे लगाकर कछला आए थे। यहां मूर्ति विसर्जन के बाद सभी गंगा में नहाने लगे। इसी दौरान दीपक गुप्ता, राहुल शर्मा उर्फ रामू, कुणाल शर्मा, भोला और शिवम गहरे पानी में चले गए थे। चीख पुकार पर शिवम को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन, अन्य चार का पता नहीं लग सका। शुक्रवार के बाद शनिवार सुबह आठ बजे से फिर तलाशी अभियान शुरू हुआ। पहले 25 गोताखोर भेजे। फिर पीएसी व आसपास के गांव से बुलाकर 30 और गोताखोरों को गंगा में उतारा। फिर देर शाम सात बजे सभी गंगा नदी से बाहर आ गए। लेकिन, डूबे चारों लोग नहीं मिले। शाम को एडीएम रितू पुनिया और एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान घाट पहुंच गए। कुछ ही देर में डीएम व एसएसपी पहुंचे। उन्होंने बछगांव के लोगों व स्वजन से बात की। डीएम, एसएसपी ने स्वजन को सांत्वना देकर शांत कराया। अधिकारियों को रविवार को टीम बढ़ाकर तलाश कराने के निर्देश दिए।

स्टीमर का पंखा टूटा, हादसा टला

जिस स्टीमर से गोताखोर व अन्य लोग गंगा के बीच ले जाए जा रहे थे। बीच नदी में उस स्टीमर का पंखा टूट गया। इससे स्टीमर पलटने की स्थिति में आ गया। लेकिन, नाविकों ने सूझबूझ से उसे पलटने से बचा लिया। स्टीमर पलटने पर 10 से 12 और लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। स्वजन ने जाम लगाने का किया प्रयास

प्रशासन और पुलिस के प्रयासों से असंतुष्ट डूबे लोगों के स्वजन और बछगांव के लोगों ने कछला से गुजरे बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर सीओ गजेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वजन को समझाकर शांत किया और जाम खुलवाया। स्वजन बोले उनसे मांगा जाता रहा पेट्रोल

डूबे हुए लोगों के स्वजन ने आरोप लगाया कि जिस स्टीमर से उनके लोगों की तलाश की जा रही थी। उन्हें चलाने वाले लोग उनसे बार-बार पेट्रोल की मांग कर रहे थे। एक बार पेट्रोल उपलब्ध भी करा दिया। लेकिन, वह फिर से उनसे 40 लीटर पेट्रोल की मांग करने लगे। इसके बाद उन्हें 40 लीटर पेट्रोल भी मंगवाकर दिया। इसे लेकर भी स्वजन ने एसएसपी से भी शिकायत की। बताया कि गोताखोर उनसे सात लीटर प्रति लीटर प्रति घंटे के हिसाब से पेट्रोल मांग रहे थे। वर्जन

डूबे हुए लोगों को तलाश करने के लिए अभियान जारी है। रविवार को फिर से गोताखोरों की टीम को भेजा जाएगा। - दीपा रंजन, डीएम

chat bot
आपका साथी