22 तक फीड करना होगा 2.62 लाख किसानों का डाटा

किसानों को प्रधानमंत्री की ओर से दिए जाने वाले छह हजार रुपये सालाना अनुदान देने की कवायद तेज हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:25 AM (IST)
22 तक फीड करना होगा 2.62 लाख किसानों का डाटा
22 तक फीड करना होगा 2.62 लाख किसानों का डाटा

बदायूं : किसानों को प्रधानमंत्री की ओर से दिए जाने वाले छह हजार रुपये सालाना अनुदान दिए जाने की कवायद तेज कर दी गई है। जिले की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए प्रमुख सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आदेश-निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव ने पहले चरण में 2 लाख 62 हजार किसानों का डाटा आनलाइन फीड करने का लक्ष्य दिया है। दो दिन में लक्ष्य पूरा करना कृषि विभाग को बड़ी चुनौती है। मंगलवार को प्रमुख सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिले में कृषि विभाग की योजनाओं का हाल लिया तो सबसे ज्यादा उन्होंने किसानों को मिलने वाले अनुदान पर दिया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनोद कुमार से अब तक पात्र किसानों के डाटा फी¨डग के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अब तक एक लाख 45 हजार किसानों का डाटा आनलाइन फीड कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने 22 फरवरी तक दो लाख 62 हजार किसानों का डाटा फीड करने का लक्ष्य दिया।

---------

chat bot
आपका साथी