बदायूं में 190 केंद्रों पर 2,301 ने कराया वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग जिले में वैक्सीनेशन तेजी से करा रहा है। 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को 45 वर्ष से ऊपर वाले 777 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं 1900 के लक्ष्य के सापेक्ष 1524 युवाओं ने टीकाकरण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:31 AM (IST)
बदायूं में 190 केंद्रों पर 2,301 ने कराया वैक्सीनेशन
बदायूं में 190 केंद्रों पर 2,301 ने कराया वैक्सीनेशन

बदायूं, जेएनएन : स्वास्थ्य विभाग जिले में वैक्सीनेशन तेजी से करा रहा है। 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं और 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। मंगलवार को 45 वर्ष से ऊपर वाले 777 लोगों ने टीकाकरण कराया। वहीं, 1900 के लक्ष्य के सापेक्ष 1,524 युवाओं ने टीकाकरण कराया। जिले में कुल 190 केंद्रों पर टीकाकरण कराया गया। एसडीएम ने टीका लगवाने को किया प्रेरित

फोटो 16 बीडीएनसंस सहसवान : एसडीएम ज्योति शर्मा ने गांव सेमरा बनबीरपुर में घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। सहसवान सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. इमरान हसन सिद्दीकी ने बताया सीएचसी के एक केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक के 82 और दूसरे केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक के 20 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। सेमरा बनबीरपुर में एसडीएम के नेतृत्व में कैंप लगाकर 29 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर एसडीम ज्योति शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नायब तहसीलदार विकास कुमार, सीएचसी प्रभारी डा. इमरान हसन सिद्दीकी, मोहित सक्सेना, ग्राम प्रधान, राशन कोटेदार, सीडीपीओ, पूर्ति निरीक्षक, हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

बच्चों ने किया टीकाकरण के लिए जागरूक

संसू, उझानी : अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के बच्चों ने वैक्सीन लगवाने के लिए जनमानस को जागरूक किया है। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने सीएचसी पर वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर दीप्ति शर्मा, हेमंत शर्मा, भूमि शर्मा, खुशबू आदि मौजूद रहे। लक्ष्य के सापेक्ष 89 लोगों ने लगवाया सुरक्षा का टीका

संसू, वजीरगंज : कस्बा के सेठ डूंगरमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाम तक 89 लोगों का टीकाकरण करा। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा. विपिन वर्मा, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर उवैश अली, विमल वाष्र्णेय, वैशाली, कुसमा, शिखा सक्सेना, कौशल शर्मा, श्रीपाल आदि का मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी