13 बकायेदारों के मीटर उखाड़े, दो लाख वसूले

बकाएदारों से बिजली के बिल की वसूली करने के लिए पॉवर कारपोरेशन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:44 AM (IST)
13 बकायेदारों के मीटर उखाड़े, दो लाख वसूले
13 बकायेदारों के मीटर उखाड़े, दो लाख वसूले

बदायूं : बकाएदारों से बिजली के बिल की वसूली करने के लिए पॉवर कारपोरेशन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मीटर उखाड़ने के साथ जुर्माना की कार्रवाई से बकायेदारों में खलबली मची हुई है।

सोमवार को पॉवर कारपोरेशन ने अभियान चलाते हुए पनबड़िया बिजलीघर से पोषित इलाकों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 13 बकाएदारों के मीटर उखाड़कर स्थाई रूप से उनके कनेक्शन काटे गए हैं। जबकि अन्य बकाएदारों की भी बत्ती गुल हुई है। दोपहर को शुरू हुए अभियान के दौरान टीम जवाहरपुरी इलाके में पहुंची। यहां 50 हजार से ज्यादा का बिल बकाया वाले सात बकाएदारों के री¨डग मीटर उखाड़कर केबिल जब्त कर ली गई। वहीं लावेला चौक पर तीन तो नवादा में भी तीन बकाएदारों के मीटर उखाड़े गए। इसके अलावा 25 हजार से अधिक बकाए वाले तीन उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए हैं। इस दौरान दो लाख रुपये राजस्व की वसूली भी हुई। टीम में अवर अभियंता पवन कुमार, डीके चौरसिया, सुनील कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी