बाजार में बिक्री के जा रहा 1275 लीटर सरकारी रिफाइंड पुलिस ने पकड़ा

जेएनएएन बिल्सी (बदायूं) कुपोषण को खत्म करने और गरीबों को लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:42 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:42 AM (IST)
बाजार में बिक्री के जा रहा 1275 लीटर सरकारी रिफाइंड पुलिस ने पकड़ा
बाजार में बिक्री के जा रहा 1275 लीटर सरकारी रिफाइंड पुलिस ने पकड़ा

जेएनएएन, बिल्सी (बदायूं) : कुपोषण को खत्म करने और गरीबों को लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास सेवा सप्ताह आहार के तहत अनुपूरक पोषाहार वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेकिन विभाग के लोगों ने ही इस योजना को पलीता लगाना शुरू कर दिया है। पोषाहार के नाम पर दिया जा रहा रिफाइंड बाजार में बेचा जा रहा है। ताजा मामला बिल्सी में सामने आया है। यहां पुलिस ने एक पिकअप पर लदी 85 पेटी में 1275 लीटर रिफाइंड बरामद किया है, जो बाजार में बिकने जा रही थी।

थाना बिल्सी क्षेत्र के अंबियापुर चौराहे पर रविवार सुबह इंस्पेक्टर बिल्सी दिनेश कुमार शर्मा व उपनिरीक्षक राजीव कुमार टीम के साथ वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान शाहजहांपुर की ओर से आ रही एक पिकअप को रोका गया। पिकअप चालक से गाड़ी व उसमें लदे सामान के कागज बिल्टी आदि मांगी गई। इस पर चालक ने आनाकानी की तो पुलिस ने उसे व दो अन्य साथियों को पकड़ लिया और पिकअप समेत थाने ले आई। यहां तीनों से पूछताछ में पता चला कि पिकअप में रिफाइंड लदा है जो की सरकारी है। पिकअप में लदी कुल 85 पेटियों में 1275 लीटर रिफाइंड बरामद हुआ है। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसकी पिकअप में शाहजहांपुर के पुष्टाहार विभाग से यह माल लादा गया था, जिसे बिल्सी के आंगनबाड़ी केंद्र में उतारना था। इस पर पुलिस ने स्थानीय बाल विकास पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया। जिस पर बिल्सी की सीडीपीओ ने रिफाइंड को मंगाए जाने की जानकारी होने से मना कर दिया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह रिफाइंड बिल्सी में बिक्री के लिए आया था। इसे एक व्यापारी के यहां ले जाया जा रहा था। पुलिस व्यापारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल थाने के उपनिरीक्षक राजीव कुमार की ओर से सरकारी संपत्ति की चेारी कर उसे बिक्री करने के मामले में शाहजहांपुर के थाना जैतीपुर के गांव जल्लापुर निवासी चालक नरेंद्र सिंह पुत्र पुत्तू, थाना तिलहर के गांव हारुन पुत्र बाबू व बिल्सी के गांव पुसगवां निवाीस दीपक उर्फ विपिन पुत्र सुखवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सीओ बिल्सी बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुपोषण से जंग के लिए दिया जाता रिफाइंड

प्रदेश सरकार द्वारा बाल विकास सेवा सप्ताह आहार के तहत अनुपूरक पोषाहार वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत गर्भवती व छह साल तक के बच्चों के लिए चने की दाल और रिफाइंड दिया जाता है। इसे अलग-अलग वर्गों में बांट कर वितरण के मानक तय किए गए हैं। सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। इसके अलावा रेड लिस्ट में शामिल बच्चों व महिलाओं को देशी घी भी वितरित किया जाता है। रेस्टोरेंट और ढाबों पर होती सप्लाई

पुष्टाहार विभाग में आने वाले रिफाइंड की पैकिग भी सरकारी ही होती है। इसलिए इसे खुले बाजार में नहीं बेचा जा सकता। लेकिन व्यापारी इसे आंगनबाड़ी और पुष्टाहार विभाग के कर्मचारियों से सेटिग कर सीधे रेस्टोरेंट, रेहड़ी वाले और ढाबा संचालकों तक पहुंचा देते हैं। इस रिफाइंड की बाजार में कीमत 140 से 150 रुपये प्रति लीटर है। लेकिन चोरी से बिक रहे इस रिफाइंड के 120 से 130 रुपये तक वसूल किए जाते हैं। एक पेटी में 30 पैकेट

बरामद रिफाइंड की पेटियों को खोलकर देखा गया तो एक पेटी में 30 पैकेट निकले। यह पैकेट आधा-आधा लीटर के थे। सभी पेटियों की गिनती करने पर 2550 पैकैट निकले। जिनकी कुल मात्रा 1275 लीटर है। चेकिग के दौरान पिकअप रोकने पर रिफाइंड बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि रिफाइंड को बेंचने के लिए ले जाया जा रहा था। विभाग के लोगों ने इस अपना माल नहीं बताया है। आरोपितों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। - दिनेश कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर बिल्सी

chat bot
आपका साथी