युवा व्यवसायी अमन की करेंट से मौत

-दुखद -घर के भूतल में लगे आरओ प्लांट देखते समय हुई दर्दनाक घटना -शहर कोतवाली के स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:57 PM (IST)
युवा व्यवसायी अमन की करेंट से मौत
युवा व्यवसायी अमन की करेंट से मौत

-दुखद :::

-घर के भूतल में लगे आरओ प्लांट देखते समय हुई दर्दनाक घटना

-शहर कोतवाली के सामने बंधा उस पार कोलघाट कालोनी में घर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : आठ दिन पूर्व हुई अतिवृष्टि के बाद शहर के निचले इलाके अभी भी डूबे हैं। संक्रामक बीमारियों के फैलने के अलावा कालोनियों में जमा पानी अब जानलेवा साबित हो गया। शुक्रवार को पानी में डूबे आरओ प्लांट को देखने गए शहर के युवा व्यवसासी अमन रस्तोगी की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। स्वजन में कोहराम है तो अगल-बगल के लोग व शुभचितक मर्माहत हैं।

शहर कोतवाली के सामने बंधा उस पार कोलघाट कालोनी की गली में भी जलजमाव है। इसी मोहल्ले में अमन रस्तोगी अपने घर के भूतल पर ही आरओ प्लांट लगाए हैं। वे किसी काम से गए थे कि तभी करेंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि इकट्ठा पानी के चलते करंट फैला था। अमन के पिता संगम रस्तोगी की भी तीन वर्ष पूर्व घर पर ही करेंट से मौत हुई थी। अमन ही इसके बाद घर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी दो छोटी बहन हैं। अमन बहनों से बड़े थे। हादसे के बाद घर में अमन की मां व दो बहने ही बची हैं। घटना जिसने भी सुनी मर्माहत हो गया और व्यवस्था को भी कोसता दिखाई दिया। आसपास के रहने वाले कई लोगों ने बताया कि जलजमाव से काफी संख्या में लोग परेशान हैं। घरों में कमर तक पानी लगा है। जिसके चलते कई परिवार पलायन कर गए हैं और होटलों या किराए के घरों में रह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी