सालों गुजर गए फिर भी नहीं बना बलिया कल्याणपुर पुल का अप्रोच मार्ग

-मार्ग बनाने के नाम पर कई माह पूर्व गिट्टियां डालकर छोड़ी-ग्रामीणों व राहगीरों के लिए पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:54 PM (IST)
सालों गुजर गए फिर भी नहीं बना बलिया कल्याणपुर पुल का अप्रोच मार्ग
सालों गुजर गए फिर भी नहीं बना बलिया कल्याणपुर पुल का अप्रोच मार्ग

-मार्ग बनाने के नाम पर कई माह पूर्व गिट्टियां डालकर छोड़ी-ग्रामीणों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी जर्जर सड़क

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : मुबारकपुर के पश्चिम तरफ तमसा नदी के ऊपर बना बलिया कल्याणपुर पुल का दोनों तरफ अप्रोच मार्ग न बनने से लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। वर्षों पूर्व बनाए गए पुल के बाद भी अभी तक उस पर आवागमन शुरू नहीं किया गया। मार्ग बनाने के नाम पर कई महीनों से गिट्टी डालकर छोड़ जरूर दिया गया है। अब यह राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना है।

रेशमी नगरी मुबारकपुर को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए जनता की मांग पर करोड़ों रुपये की लागत से बलिया कल्याणपुर पुल का निर्माण कराया गया। इसके दोनों किनारों पर अप्रोच मार्ग बनाने के नाम महीनों से बड़ी-बड़ी गिट्टियां डालकर छोड़ दिया गया है। पहले तो मिट्टी डालकर उसके ऊपर गिट्टी फैलाकर लावारिस हालत मे छोड़ दिया है। ग्रामीणों व राहगीरों के लिए उस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है। आए दिन लोग इस पर फिसलकर चोटिल होते रहते है। वहीं लारपुर नैठी संपर्क मार्ग भी काफी खतरनाक साबित हो रहा है। अप्रोच मार्ग से लारपुर नैठी संपर्क मार्ग पर लगभग 10 फुट नीचे उतरना होता है। इससे ग्रामीणों में हमेशा जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारियों तक शिकायती पत्र दिया जा चुका है लेकिन आजतक किसी ने इसकी सुधि नहीं ली। गांव वालों का कहना है कि जब कोई बड़ा हादसा होगा तभी प्रशासन संज्ञान में लेगा।

chat bot
आपका साथी