एमएलसी ने पीठ पर मशीन रखकर किया गांव को सैनिटाइज

जागरण संवाददाता जहानागंज (आजमगढ़) कोरोना काल में आदेश-निर्देश और सलाह तो सभी देते र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:06 PM (IST)
एमएलसी ने पीठ पर मशीन रखकर किया गांव को सैनिटाइज
एमएलसी ने पीठ पर मशीन रखकर किया गांव को सैनिटाइज

जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़) : कोरोना काल में आदेश-निर्देश और सलाह तो सभी देते रहे हैं, लेकिन यहां तो पूर्व मंत्री और विधान परिषद सदस्य यशवंत ने पीठ पर मशीन लादकर जब खुद रामपुर गांव के आसपास सैनिटाइजेशन शुरू किया तो देखने वालों के मुख से निकल पड़ा वाह, जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा।

मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा करने पर रविवार को श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट पर वह पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को देश और समाज सेवा का संकल्प दिलाया। कहा कि आज के दौर में कोरोना से लड़ने के लिए स्वच्छता सबसे बड़ा हथियार है।उन्होंने लोगों में मास्क भी वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा लगातार विरोध के बावजूद मोदी व योगी की सरकार ने कोरोना को हराने के लिए हर संभव प्रयास किया। कम समय में वैक्सीन का आविष्कार कराकर पूरी दुनिया को अपने देश के काबिलियत का लोहा मनवाया।

इस अवसर पर दिलीप मिश्रा, उदयशंकर चौरसिया, लालबहादुर सिंह लालू, चंचल चौबे, अतुल चौबे, कमलेश राय, रामावतार जायसवाल, जितेंद्र सिंह, श्रीकात सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी