मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुटें कार्यकर्ता

????? ???????? ?????? ?? ????? ???? ????????? ????? ????? ??? ???????? ?? ?????? ?? ?????? ?? ?? ?????? ???????????? ?? ??? ??? ?? ??? ?? ????? ????? ?? ??? ????? ?? ?? ???? ????? ??? ??????? ???????????? ? ??????? ?? ???? ????? ??? ?????????? ?? ??? ??? ???? ??? ?? ??? ?????

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 06:05 AM (IST)
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुटें कार्यकर्ता
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुटें कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर शनिवार को आयोजित की गई जिसमें कार्यकर्ताओं से कहा गया कि सपा की सरकार बनाने के लिए जरूरी है कि वोटर लिस्ट में पिछड़ों, अल्पसंख्यकों व किसानों का होना जरूरी है। कार्यकर्ता इस काम में पूरी तरह से जुट जाएं।

अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार ने कहा कि भाजपा के लोग गरीबों, किसानों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को वोट के अधिकार से वंचित करने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ेंगे। अगली सरकार समाजवादी पार्टी की बने इसलिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर फार्म 6 व 7 के माध्यम से नाम बढ़ाने का काम करें। पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि योगी सरकार कोई नया काम नहीं कर पाई। खजाना खाली है। नोटबंदी व जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था मंदी के भयंकर दौर से गुजर रही है। बैठक में पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव, बेचई सरोज, रामजग राम, जयराम सिंह पटेल, अखिलेश यादव, बर्मन यादव, रामबुझारत यादव, दामोदर प्रजापति, डा. हरिराम सिंह यादव, हरिश्चंद्र यादव, रामदरश यादव, अशोक यादव, रामआसरे चैहान, राजनरायन यादव, हंसराज यादव, स.जि.पं. शिवनरायन सिंह, शिवमूरत यादव, शिवसागर, श्यामलाल यादव, राजाराम सोनकर आदि थे। संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया।

chat bot
आपका साथी