नारेबाजी से रोकने पर महिला की गोली मारकर हत्या

- हमले में कुल तीन हुए शिकार युवक का तलवार से हाथ काटा -विजय जुलूस के दौरान हुआ विव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:06 PM (IST)
नारेबाजी से रोकने पर महिला की गोली मारकर हत्या
नारेबाजी से रोकने पर महिला की गोली मारकर हत्या

- हमले में कुल तीन हुए शिकार, युवक का तलवार से हाथ काटा

-विजय जुलूस के दौरान हुआ विवाद, फोर्स तैनात

- बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव में घटना से आक्रोश

जागरण संवाददाता, भीरा (आजमगढ़) : बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव में मंगलवार की शाम छह बजे विजय जुलूस के दौरान नारेबाजी से रोकना एक पक्ष के लोगों को इतना नागवार गुजरा कि पूर्व प्रधान के घर पर हमला बोल दिया। घर में घुसकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और दो लोगों को घायल कर दिया। हमलावरों के हाथ में तमंचा और तलवार देख परिवार के लोग जान बचाने के लिए भागते रहे, लेकिन तीन लोग हमले का शिकार हो गए। इसमें एक युवक का तलवार से हाथ काट लिया गया। घटना का कारण चुनावी रंजिश बताई गई है।

इससे पहले रामअवध राजभर गांव के प्रधान थे, जबकि इस बार दूसरे पक्ष ने चुनाव जीता। मंगलवार की रात समर्थक विजय जुलूस निकालते रामअवध के दरवाजे से नारेबाजी करते गुजर रहे थे तो उन्हें शांतिपूर्वक आगे बढ़ने के लिए कहा गया। उसके बाद तो जुलूस में शामिल लोग हमलावर हो गए। हमलावरों ने घर में घुसकर रामअवध की बहू पूनम राजभर के सिर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी गोली परिवार की ही प्रीति को लगी, जबकि रंजीत राजभर पर तलवार से वार किया गया। दोनों घायलों को जौनपुर ले जाया गया जहां से प्रीति की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर एक पक्ष के लोगों में इतना आक्रोश था कि उन्होंने साफ कह दिया कि पुलिस अधीक्षक के आने के बाद ही शव उठने दिया जाएगा। तहरीर भी उनके आने के बाद ही दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी