अब भटकेंगे नहीं, गेट पर मिलेगी पूरी जानकारी

- सुविधा - डाक विभाग लगाएगा काउंटर नंबर व सुविधाओं का बोर्ड - गंगा जल खादी ग्रामोद्योग के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 04:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 04:40 PM (IST)
अब भटकेंगे नहीं, गेट पर मिलेगी पूरी जानकारी
अब भटकेंगे नहीं, गेट पर मिलेगी पूरी जानकारी

- सुविधा

- डाक विभाग लगाएगा काउंटर नंबर व सुविधाओं का बोर्ड

- गंगा जल, खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद लेने पहुंचते हैं लोग जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रधान डाकघर में अगर आप किसी काम से जा रहे हैं और आपको काउंटर की जानकारी नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसी से पूछना भी नहीं पड़ेगा, क्योंकि विकास भवन की तर्ज पर यहां प्रवेश करने के साथ में आई हेल्प यू का बोर्ड दिखेगा। उस पर विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के साथ यह भी जानकारी मिलेगी कि वह किसी काउंटर पर संचालित हो रही है। आम तौर पर लोग डाक विभाग के परिसर में पहुंचते हैं तो सामने पोस्टल आर्डर और पंजीकृत डाक बुकिग का काउंटर तो दिख जाता है, लेकिन कामन सर्विस सेंटर कहां है, गंगा जल और खादी ग्रामोद्योग का प्रोडक्ट कहां मिलेगा, यह बताने वाला कोई नहीं होता। इधर-उधर पता करके लोग लौट जाते हैं। कारण कि किसी काउंटर पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाता। इस समस्या को महसूस किया है सीनियर पोस्टमास्टर हिमांशु तिवारी ने। उनके सामने यह बात रखी गई, तो बताया कि जल्द ही एक बोर्ड की व्यवस्था की जाएगी, जिस पर सारी जानकारी उपलब्ध होगी। इससे न केवल कैंपस में आने वालों को सुविधा मिलेगी, बल्कि इससे डाक विभाग की आय भी बढ़ेगी। वैसे भी डाक विभाग ग्राहकों को नित नई सुविधा प्रदान कर रहा है, तो इतना करने के लिए भी हम तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी