पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

-दीदारगंज थाना के अरनौला गांव में हुई घटना से कोहराम -सरायमीर क्षेत्र के दंपती बच्चों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 06:54 PM (IST)
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

-दीदारगंज थाना के अरनौला गांव में हुई घटना से कोहराम

-सरायमीर क्षेत्र के दंपती बच्चों के साथ घूमकर करते थे काम

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : सरायमीर थाना क्षेत्र के चक हवेली गांव निवासी एक व्यक्ति की बुधवार की रात दो बजे दीदारगंज थाना के अरनौला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके कुछ ही देर बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

चक हवेली गांव के जगतंमा (35) व उसकी पत्नी शर्मिला (30) अपने दो पुत्र और एक पुत्री के साथ इधर-उधर काम करते थे। जगदंबा चाकू-छुरी पर साम धराने का काम करता था, जबकि पत्नी शर्मिला अलग-अलग गांवों में मांगकर परिवार की जरूरत पूरी करती थीं। दोनों साथ ही आते-जाते थे। वहीं जगतंमा के ससुर अरनौला निवासी महेंद्र का कहना है कि दो दिन पूर्व दोनों एक साथ घर से निकले तो बुधवार की शाम हमारे घर आ गए। घर आने पर दोनों की तबीयत अचानक खराब हो गई। घर पर ही इलाज हो रहा था कि बीती रात जगतंमा की मौत हो गई। पत्नी शर्मिला पति की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर पाई और कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया।दोनों की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया और तीनों बच्चों के सिर से मां-बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया।

chat bot
आपका साथी