परिवार ने किया विरोध तो प्रेमी युगल पहुंचे थाने

जागरण संवाददाता रौनापार (आजमगढ़) जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल अपनी मज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:20 PM (IST)
परिवार ने किया विरोध तो प्रेमी युगल पहुंचे थाने
परिवार ने किया विरोध तो प्रेमी युगल पहुंचे थाने

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के प्रेमी युगल अपनी मर्जी से शादी करना चाह रहे थे, तो परिवार रोड़ा बन गया। अपनी जिद पर अड़े प्रेमी युगल शनिवार की शाम कोतवाली पहुंच गए और शादी करने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाया और देर शाम तक दोनों परिवारों के बीच मान-मनौव्वल चलती रही, लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हुए।घंटों पंचायत के बाद आखिर में तय हुआ कि दोनों की सोमवार को कोर्ट में शादी करा दी जाएगी।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक की बहन की शादी प्रेमिका के भाई से चार माह पूर्व हुई थी। इस दौरान युवक का बहन के घर आना-जाना लगा था और बहन की ननद ननद से प्रेम हो गया। इश्क परवान चढ़ने की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने विरोध शुरू किया।परिवार का दबाव बढ़ा तो शनिवार की शाम दोनों भागकर कोतवाली पहुंच गए।पुलिस ने दोनों के परिवारों को फोन करके थाने बुलाया। सूचना पाकर लड़के और लड़की की मां सहित अन्य लोग थाने पहुंचे। देर शाम तक दोनों परिवारों के बीच पंचायत होती रही, वहीं प्रेमी युगल शादी की जिद पर अड़ा था। अंत में दोनों परिवार में आम सहमति बनी कि सोमवार को कोर्ट मैरेज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी