डीएम के सवाल पर निरुत्तर हो गईं शिक्षिका

जासं, अमिलो (आजमगढ़) : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को सठियांव स्थित कस्तूरबा गांधी आव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 05:26 PM (IST)
डीएम के सवाल पर निरुत्तर हो गईं शिक्षिका
डीएम के सवाल पर निरुत्तर हो गईं शिक्षिका

जासं, अमिलो (आजमगढ़) : जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को सठियांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से भोजन के मेन्यू और पढ़ाई से संबंधित सवाल पूछे और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उर्दू लिपि क्या है? का सवाल पूछने पर शिक्षिका अनवरी बेगम जवाब नहीं दे पाई। डीएम ने शिक्षिका को शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी से बच्चों की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 100 छात्राएं अध्ययनरत हैं। छात्राओं ने रंगोली बनाकर आकर्षक रंग भरी थी जिसे देखकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की। डीएम ने कक्षा सात व आठ की छात्राओं से सवाल पूछे जिसका उत्तर सही मिला। वहीं डीएम ने शिक्षिका अनवरी बेगम से उर्दू लिपि के बारे मे प्रश्न किया तो वह उत्तर नहीं दे सकीं। जिलाधिकारी ने शिक्षिका को शिक्षास्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव की तैयारी का भी जायजा लिए। इस दौरान हारमोनियम, ढोलक, झाल खराब मिला जिसे ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी ने धन स्वीकृत करने को कहा। इस दौरान वार्डन अर्चना दूबे ने इंटरलाकिग कराये जाने की मांग उठाई जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर में जमीन ही समतल करा दिया जाए। इंटरलाकिग की कोई आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पांडेय सहित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी