सचेत होने पर ही मिलेंगे अधिकार

जासं, रौनापार (आजमगढ़) : क्षेत्र के बघावर स्थित नवनीत कॉलेज ऑफ साइंस में गुरुवार को विधिक साक्षरता श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:39 PM (IST)
सचेत होने पर ही मिलेंगे अधिकार
सचेत होने पर ही मिलेंगे अधिकार

जासं, रौनापार (आजमगढ़) : क्षेत्र के बघावर स्थित नवनीत कॉलेज ऑफ साइंस में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अधिकार एवं कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। समस्त अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं प्रतीक चिह्न देकर प्रोफेसर डा. अमरीक सिंह ने सम्मानित किया।

विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजीव कुमार शुक्ल ने कहा कि जब तक अपने अधिकारों के प्रति सचेत नहीं होंगे तब तक आपको अधिकार नहीं मिलेंगे। आपको अपने कर्तव्य एवं अधिकारों की पूरी तरह से जानकारी रहनी चाहिए। प्राधिकरण निशुल्क न्याय देने के लिए तत्पर है बशर्ते इसके लिए आपको प्राधिकरण के पास आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महिला अपराध बढ़ रहा है उसके लिए हमारा समाज जिम्मेदार है। लिगानुपात में अंतर होता जा रहा है जिसकी वजह से अपराध बढ़ रहे हैं।

तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने कहा कि तहसील पर आय, जाति, आम आदमी बीमा योजना, किसान बीमा योजना आदि की सुविधा दी जाती हैं। समय से पूर्व आवेदन कर इन्हें प्राप्त किया जा सकता है।

नीलम पांडेय, सीएल निगम, रुद्रप्रताप सिंह, अनु सिंह, नीलम पांडेय, शिवाली त्रिपाठी, अनीता यादव, पिकी सिंह, रीना यादव, नवनीत सिंह, रीता सिंह आदि रहीं।

chat bot
आपका साथी