नदी की स्वच्छता से ही मंदिर को चरणामृत के लिए मिलेगा पानी

आजमगढ़: पौराणिक भैरव बाबा स्थान पर छोटी सरयू नदी सफाई अभियान के तहत रविवार को ग्रामीणों ने साफ-सफाई की। अभियान में राष्ट्रीय गो-कथावाचक फैज खान एवं लोक दायित्व संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय गौतम ने शामिल होकर अभियान को गति दी। उत्साहित लगभग 150 ग्रामीणों ने उनका साथ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 08:31 PM (IST)
नदी की स्वच्छता से ही मंदिर को चरणामृत के लिए मिलेगा पानी
नदी की स्वच्छता से ही मंदिर को चरणामृत के लिए मिलेगा पानी

जासं, आजमगढ़ : पौराणिक भैरव बाबा स्थान पर छोटी सरयू नदी सफाई अभियान के तहत रविवार को ग्रामीणों ने साफ-सफाई की। अभियान में राष्ट्रीय गो-कथावाचक फैज खान एवं लोक दायित्व संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय गौतम ने शामिल होकर अभियान को गति दी। उत्साहित लगभग 150 ग्रामीणों ने उनका साथ दिया।

ऊसुरकुढ़वा के प्रधान रणविजय यादव का सफाई अभियान में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यकर्ताओं ने  नदी जलकुंभी और कचरों को बाहर किया जिसे जेसीबी से हटवा कर एक तरफ कर किया गया जिससे घाट चमक उठा। राष्ट्रीय गो कथा वाचक फैज खान ने कहा कि  पानी सबकी मूल आवश्यकता है। विश्व की समस्त सभ्यताओं के विकास नदियों के किनारे हुआ है। महराजगंज की पहचान छोटी सरयू से है। इसकी स्वच्छता से ही मंदिर को चरणामृत और वजू के लिए पानी मिल सकता है। लोक दायित्व संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय गौतम ने कहा कि आज बनारस से आकर मैं अभिभूत हो गया। उन्होंने ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संयोजक पवन कुमार ¨सह, आशुतोष ¨सह, अभिषेक ¨सह, अभिजीत मिश्र उत्कर्ष, अलंकार, गंगेश, आयुष, प्रमोद, आनंद, अनिकेत, रामजन्म, श्रीराम, रामबोध पांडेय, आशु, अभय, सदानंद, अंबर, संग्राम, योगराज, प्रियांशु थे।

chat bot
आपका साथी