एकमुश्त समाधान योजना में रोड़ा बना विद्युत उपखंड में जमा पानी

विद्युत विभाग के एक मुश्त समाधान योजना में उपकेंद्र परिसर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:01 PM (IST)
एकमुश्त समाधान योजना में रोड़ा बना विद्युत उपखंड में जमा पानी
एकमुश्त समाधान योजना में रोड़ा बना विद्युत उपखंड में जमा पानी

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : विद्युत विभाग के एक मुश्त समाधान योजना में उपकेंद्र परिसर का जलजमाव रोड़ा बन रहा है। परिसर में उपभोक्ताओं के लिए न खड़े होने की जगह है और न ही आवागमन की व्यवस्था। इंजीनियर तो किसी तरह उपकेंद्र पहुंच कमरे में बैठ जाते हैं लेकिन उपभोक्ताओं को गंदे पानी में खड़ा होना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से विद्युत परिसर के बाहर कैंप लगवाने की मांग उठाई है।

विद्युत उपखंड कार्यालय परिसर में चार माह से जल जमाव होने के कारण सड़ांध उठने लगी है। इंजीनियर मजबूरी में इसी परिसर स्थित कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं का निस्तारण करते हैं। दुश्वारियों से निजात दिलाने को कई बार मांग उठी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी बीच बिजली विभाग ने ओटीएस योजना शुरू की तो रोड़ा अटकना शुरू हो गया है। जललमाव के कारण लोग वहां तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। उपखंड अधिकारी अमित पोपले ने बताया कि उपभोक्ता आएंगे तो उनकी बिल सुधार कर जमा करने के लिए दिया जाएगा। हम परिसर में कैंप लगाकर सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं। हालांकि इस समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका था। वहीं क्षेत्र के अतीक अहमद, अरुण गिरी, सौरभ सोनी, बहादुर यादव, संजय निषाद, चंद्रभान यादव, वीरेंद्र यादव, राम अवतार, राम अवध यादव आदि ने परिसर के बाहर कैंप लगवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी