सभी एसडीएम व तहसीलदारों को चेतावनी

आजमगढ़: जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधित कार्यों की समीक्षा की। अपेक्षा से बहुत कम प्रगति पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। जिले की सभी आठ तहसीलों के उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को तीन दिन के अंदर गुणात्मक सुधार न लाने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:14 PM (IST)
सभी एसडीएम व तहसीलदारों को चेतावनी
सभी एसडीएम व तहसीलदारों को चेतावनी

आजमगढ़ : जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण संबंधित कार्यों की समीक्षा की। अपेक्षा से बहुत कम प्रगति पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। जिले की सभी आठ तहसीलों के उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को तीन दिन के अंदर गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए। चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा की। इसमें पाया कि सभी विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्रों में जेंडर रेशियो, ईवी (इलेक्टर पापुलेशन रेशियो), प्राप्त फार्म को ईआरओ नेट पर फी¨डग एवं निस्तारण, पीरोल अपडेशन एवं ईपिक जेनरेशन आदि कार्यों में संबंधित तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार रुचि नहीं ली गई है। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 17 नवंबर को दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं के लिए बूथों पर विशेष आयोजन किया गया है। यदि पात्र ऐसे मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है तो वे सूची का अवलोकन कर फार्म-छह का प्रारूप भरकर अपने बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के पास जमा कर दें।

chat bot
आपका साथी