आंदोलन की दी चेतावनी

आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को शहर के एक होटल में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान संघ के अध्यक्ष रवींद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई साल से कर्मचारी आंदोलित हैं लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:19 AM (IST)
आंदोलन की दी चेतावनी
आंदोलन की दी चेतावनी

जासं, आजमगढ़ : पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को शहर के एक होटल में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान संघ के अध्यक्ष रवींद्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई साल से कर्मचारी आंदोलित हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे समस्त कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 21 जनवरी को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 28 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। श्री श्रीवास्तव ने समस्त कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर हरिकिशोर तिवारी, वीएन ¨सह, शैलेश राय, अनिल तिवारी व हरिहर ¨सह सहित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी