मिर्जापुर, तरवां, ठेकमा व अहरौला ब्लाक में मतदाता जागरूकता

जागरण संवाददाता आजमगढ़ सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला के अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:57 PM (IST)
मिर्जापुर, तरवां, ठेकमा व अहरौला ब्लाक में मतदाता जागरूकता
मिर्जापुर, तरवां, ठेकमा व अहरौला ब्लाक में मतदाता जागरूकता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला के अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन के सभागार में मिशन शक्ति फेज-3, आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वीप (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।

डीसीएनआरएलएम मिथिलेश तिवारी ने बताया कि ब्लाक मिर्जापुर, तरवां, ठेकमा व अहरौला में आजीविका मिशन की महिलाओं का सीएलएफ गठन के संबंध में कार्यक्रम होना है। सीडीओ ने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए की संबंधित ब्लाकों में मिशन शक्ति एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों से संबंधित मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत कैलेंडर के अनुसार किए जा रहे कार्यक्रमों का फोटोग्राफ एवं फोल्डर जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए समस्त संबंधित विभागों से मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत कराए गए कार्यक्रमों के जो फोटोग्राफ प्राप्त हो रहे है, उनका विभागवार फोल्डर बनाना सुनिश्चित करें। डीआइओएस डा.वीके शर्मा, ईओ नगर पालिका विकास कुमार, बीएसए अतुल कुमार सिंह, डीपीओ मनोज कुमार मौर्य, डीपीआरओ लालजी दूबे थे।

chat bot
आपका साथी