कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़ : संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्र के सलेमपुर व निहुला गांव के ग्रामीणों ने को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 08:19 PM (IST)
कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आजमगढ़ : संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्र के सलेमपुर व निहुला गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सस्ते गल्ले व मिट्टी तेल तथा चीनी के वितरण में कोटेदार धांधली करता है। इन कोटेदारों को बर्खास्त करने की मांग की। इस पर एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं ताहिरपुर निवासी संदीप कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर चकरोड की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा हटाने की मांग की। ग्रामसभा देवगांव निवासी इंदू देवी ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। ¨हदी संस्थान के प्रबंधक समर बहादुर ¨सह जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जिले के सभी विद्यालयों में महापुरुषों की प्रतिमा को लगाए जाने की मांग की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष इंदिरा चौहान व ओमप्रकाश ¨सह ने क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की मांग की। माधवपुर धरांग के लोगों ने होलिकादहन की भूमि पर अवैध कब्जे को मुक्त कराने की मांग की। पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेंद्र राय व नागेंद्र ¨सह के नेतृत्व में सीएचसी में कुत्ते व सर्प काटने की वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसकी व्यवस्था तुरंत कर दी जाएगी। वहीं सगड़ी तहसील के घर्षणा, सोना बुजुर्ग, समुद्रपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही एसडीएम पंकज श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाया और कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सर्वेश कुमार, अमरजीत, राजकुमार, सुनील, आरजू, नाजमा खातून, मोहन, श्रवण कुमार, राजा आरिफ, तारा, राजकली, गुलाबी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी