सड़क निर्माण में गोलमाल पर भड़के ग्रामीण

-आक्रोश -लोक निर्माण विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन लगाए विरोधी नारे -गूजरपार-नैठी माग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:30 PM (IST)
सड़क निर्माण में गोलमाल पर भड़के ग्रामीण
सड़क निर्माण में गोलमाल पर भड़के ग्रामीण

-आक्रोश :::

-लोक निर्माण विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाए विरोधी नारे

-गूजरपार-नैठी मार्ग निर्माण का लगाया बोर्ड, सिकंदरपुर में काम

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़): प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गूजरपार-नैठी संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए गूजरपार मुख्य मार्ग पर बोर्ड तो लगा दिया गया, लेकिन निर्माण शुरू हुआ तो ग्रामीण अवाक रह गए। कारण कि मार्ग गूजरपार से सिकंदरपुर तक बनाया जाने लगा। यह देख नैठी के ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि बोर्ड पर नैठी गांव तक सड़क बनने की जानकारी पर खुशी हुई, लेकिन उसके अनुरूप काम न होना हैरान करने वाला है। नैठी को संपर्क मार्ग से न जोड़कर बगल की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर से जोड़ा जा रहा है।

सठियांव ब्लाक के मुबारकपुर-जीयनपुर मुख्य मार्ग पर आबाद गूजरपार से नैठी तक संपर्क मार्ग की लंबाई पांच किलोमीटर है।ग्रामीणों ने मांग किया कि बोर्ड पर लिखे गए विवरण के अनुसार कार्य कराते हुए नैठी ग्राम पंचायत को मुख्य मार्ग से जोड़ दिया जाए। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारे लगाए।

इसकी जानकारी पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता डीबी सिंह ने प्रर्दशनकारियों को आश्वासन दिया कि हम आकर स्थलीय निरीक्षण कर मांग पर विचार करेंगे। तब जाकर दो घंटे बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में धीरेंद्र सिंह, विनय सिंह, अवनीश सिंह, दीनबंधु सिंह, झब्बू सिंह, बबलू सिंह, विनोद श्रीवास्तव, विशाल, सर्वेश यादव, सूरज वर्मा, राहुल सोनकर, गुड्डू शर्मा, समीर अहमद, जगरनाथ राजभर आदि रहे।

chat bot
आपका साथी