ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर

- उदासीनता - 15 दिनों से जला पड़ा है 10 केवीए का ट्रांसफार्मर - शिकायतों के बावजूद खामोश ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:04 PM (IST)
ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर
ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर

- उदासीनता

- 15 दिनों से जला पड़ा है 10 केवीए का ट्रांसफार्मर

- शिकायतों के बावजूद खामोश बैठे हैं इंजीनियर जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): फूलपुर तहसील क्षेत्र के हाजीपुर गांव में लगा ट्रांसफार्मर 15 दिन से जला पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी आनलाइन शिकायत की लेकिन ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगा। इसके चलते ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। गांव में विद्युत आपूर्ति के लिए 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। 15 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया। विभाग ने कुछ दिन बाद ही दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया लेकिन उस ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकी। इसका मुख्य कारण था कि विभाग ने जला हुआ ट्रांसफार्मर लगा दिया। एक बार फिर से ग्रामीणों ने आनलाइन शिकायत की, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते 15 दिन बीत जाने के बाद भी गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगा सका। गांव के गंगा प्रसाद यादव, रामनयन, हरिलाल, जवाहर लाल, लालमन, राजनाथ आदि का कहना है कि विभागीय लापरवाही के चलते गांव में जला ट्रांसफार्मर लगाया गया था। दोबारा शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के निदान की मांग की है।

chat bot
आपका साथी