चकमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) सगड़ी तहसील क्षेत्र के महुला नईबस्ती में चकमार्ग पर अतिक्रम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:32 PM (IST)
चकमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चकमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़): सगड़ी तहसील क्षेत्र के महुला नईबस्ती में चकमार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1983 में 41 परिवारों के घर घाघरा नदी की मुख्य धारा में विलीन हो गए। उसके बाद प्रशासन ने आवासीय पट्टा दिया। उसके बाद से नई बस्ती में निवास करते हैं। घरों तक जाने के लिए बने चकमार्ग पर कुछ लोग अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। गांव में अतिक्रमण को लेकर तनाव व्याप्त है।

प्रदर्शन करने वालों में गनपति, मनिका, लक्ष्मीना, ज्ञानचंद, परमहंस, उर्मिला, लालमुनी, सुंदरी, ऊषा, लालती, निर्मला, योगेंद्र, कालिका, रामनिवास, चिता, सत्यनारायण आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी