जलनिकासी के लिए ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

-आक्रोश -आजमगढ़-मऊ राजमार्ग पर आधा घंटा आवागमन प्रभावित -प्रशासन और पुलिस अफसरों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:34 PM (IST)
जलनिकासी के लिए ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम
जलनिकासी के लिए ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

-आक्रोश ::::::

-आजमगढ़-मऊ राजमार्ग पर आधा घंटा आवागमन प्रभावित

-प्रशासन और पुलिस अफसरों ने समझा-बुझाकर किया शांत

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : बारिश के बाद कई गांवों में जलभराव को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा।लोगों ने आजमगढ़-सठियांव मुख्य मार्ग पर कुकुड़ीपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को दोपहर एक बजे जाम कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।आधा घंटा बाद पहुंचे एसडीएम सदर वागीश शुक्ला, आइपीएस अंडर ट्रेनिग अभिजीत शंकर, तहसीलदार राजू कुमार, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पहुंच गए।ग्रामीण को समझाबुझाकर जाम को समाप्त कराया।

मूसलधार बारिश के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सटे सठियांव, कुकुड़ीपुर, लोहरा, फखरुद्दीनपुर आदि गांव जलमग्न हो गए हैं।जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। मार्ग लगभग 30 मिनट बाधित रहा। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा दिया।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली, रामप्रवेश यादव, धर्मेंद्र राजभर, श्यामदेव चौहान, तिरपुरारी, अरुण राय, उर्मिला, रशिला देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी