प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने मांगी गांव में दुकान

= आक्रोश - दो साल से राशन के लिए लगा रहे दूसरे गांव की दौड़ - निलंबित दुकान की जगह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:50 PM (IST)
प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने मांगी गांव में दुकान
प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने मांगी गांव में दुकान

= आक्रोश

- दो साल से राशन के लिए लगा रहे दूसरे गांव की दौड़

- निलंबित दुकान की जगह अब तक नहीं हो सका दूसरे का चयन जागरण संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़): मार्टीनगंज ब्लाक के जेठहरी गांव के लोगों ने पंचायत भवन पर प्रदर्शन कर गांव में कोटे की दुकान खोलवाने की मांग की। कहा कि दो साल से राशन के लिए दूसरे गांव का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इससे वृद्ध व दिव्यांगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले जिसके नाम से सरकारी खाद्यान्न की दुकान थी उसे लगभग दो वर्ष पूर्व खाद्यान्न की कालाबाजारी के आरोप में निलंबित कर दिया गया। दीदारगंज थाना में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। तबसे सरकारी खाद्यान्न की दुकान को लसड़ा कला गांव से संबद्ध कर दिया गया। इस दूरी को तय करना दिव्यांग और वृद्धों के लिए मुश्किल हो रहा है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान राजपत, मुकेश सिंह, शैलेष सिंह, सरस्वती देवी, ऊषा देवी, बलराजी, चनरा, इसरावती, अलीशेर, राकेश, भृगुनाथ आदि थे। पूर्ति निरीक्षक मिथिलेश सिंह का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर नई दुकान की व्यवस्था कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी