रास्ते को लेकर आमने-सामने ग्रामप्रधान व किसान

जागरण संवाददाता पवई (आजमगढ़) पवई विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा करौजा में श्मशान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:11 PM (IST)
रास्ते को लेकर आमने-सामने ग्रामप्रधान व किसान
रास्ते को लेकर आमने-सामने ग्रामप्रधान व किसान

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़): पवई विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा करौजा में श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग को लेकर के ग्राम प्रधान व किसान में कहासुनी हो गई। प्रधान प्रतिनिधि ब्रज भूषण यादव का कहना है कि 20 वर्ष पहले से यह रास्ता श्मशान घाट पर जाने को मानवता के ²ष्टिगत किसान श्रीराम यादव ने दिया था। दो दिसंबर को रास्ते को जोतकर खेत में तब्दील कर लिया। अब गांव के लोगों को श्मशान घाट जाने आने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। श्मशान घाट पर जाने के लिए एक भी रास्ता नहीं होने से परेशान हो रही है। गांव के लोगों का कहना है कि श्रीराम यादव को समझौता कर ग्राम सभा की जमीन खाली जमीन देकर रास्ते का निर्माण कराया जाए। किसान श्रीराम यादव ने बताया कि बीते 20 वर्ष पहले से जितने भी प्रधान हुए यही उम्मीद दिलाते रहे की आपको इस जमीन के बदले जमीन हम पट्टा कर देंगे लेकिन किसी प्रधान ने हमारे नाम जमीन नहीं किया। इसलिए हम अपने खेत से जाने वाले रास्ते को जोत कर खेत में तब्दील कर लिए हैं। जब हमें इस रास्ते के बदले में जमीन मिल जाएगी तब हम रास्ता अपने चक से दे देंगे।

chat bot
आपका साथी