सड़क हादसे में पशु चिकित्सा अधिकारी की मौत

-बलिया के नगरा क्षेत्र के सुल्तानपुर से लौट रहे थे परिवार के साथ कार भी क्षतिग्रस्त -मऊ के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:36 PM (IST)
सड़क हादसे में पशु चिकित्सा अधिकारी की मौत
सड़क हादसे में पशु चिकित्सा अधिकारी की मौत

-बलिया के नगरा क्षेत्र के सुल्तानपुर से लौट रहे थे परिवार के साथ, कार भी क्षतिग्रस्त

-मऊ के मोहम्मदाबाद कोतवाली के सुतरही गांव के समीप हुई घटना

-पत्नी, पुत्री और पुत्र की हालत गंभीर, हायर सेंटर के लिए रेफर

जागरण समाचार, बलरामपुर (आजमगढ़) : बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से कार में सवार होकर आजमगढ़ लौट रहे पशु चिकित्साधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पत्नी, पुत्री और पुत्र की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुतरही गांव के पास गुरवार की दोपहर में हुई।

बलिया के मूल निवासी पशु चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार (40) आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के खोजापुर स्थित अस्पताल में लगभग चार साल से तैनात थे। सिधारी क्षेत्र के मुंडा में अपना निजी मकान बनवाकर परिवार सहित रहते थे। एक दिन पूर्व ही पत्नी बबिता (35), पुत्री पंक्ति (6) और पुत्र शौर्य (2) के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घर गए थे। गुरुवार की सुबह कार से परिवार के साथ लौट रहे थे। कार सुतरही के पास पहुंची कि एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोगों की मदद से मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। पत्नी, पुत्री और पुत्र की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तीनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी