छात्रवृत्ति के आवेदनों को अग्रसारित करने की गति धीमी

-नेशनल स्कालरशिप -हार्ड कापी व सत्यापन न हो पाने के अभाव में रिजेक्ट होते हैं आवेदन -

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:07 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:07 PM (IST)
छात्रवृत्ति के आवेदनों को अग्रसारित करने की गति धीमी
छात्रवृत्ति के आवेदनों को अग्रसारित करने की गति धीमी

-नेशनल स्कालरशिप:::

-हार्ड कापी व सत्यापन न हो पाने के अभाव में रिजेक्ट होते हैं आवेदन

- छह तक हार्ड कापी व 15 तक अग्रसारित न करने पर संस्थाएं जिम्मेदार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति के आवेदन सत्यापन की समीक्षा करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि संस्था के स्तर से आवेदनों को अग्रसारित करने की गति अत्यधिक धीमी है। अग्रसारित आवेदनों के सापेक्ष सत्यापित हार्ड कापी, जो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जमा करना अनिवार्य है, की प्रगति भी अत्यंत धीमी है। जबकि पूर्व के वर्षों में हार्ड कापी न होने एवं विभाग से सत्यापन न हो पाने के अभाव में कतिपय छात्र व छात्राओं के आवेदन रिजेक्ट किए जाते रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर संस्थाओं के स्तर से प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्रवृत्ति के आवेदन सत्यापन का संस्था के रिकार्ड से मिलान करना है। साथ ही आय प्रमाण पत्र, वर्ग प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि समस्त अभिलेखों का विधिवत सत्यापन करने के बाद ही संस्थाओं को आवेदनों को अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। कहाकि छात्रवृत्ति की सत्यापित एवं अग्रसारित आवेदनों की हार्ड कापी छह दिसंबर तक अनिवार्य रूप से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संस्था प्रधान के पत्र सहित कार्यालय में प्रेषित कराना सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की स्थिति में उन छात्र-छात्राओं के आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा, जिसका पूरा उत्तरदायित्व संबंधित शिक्षण संस्था का होगा।

chat bot
आपका साथी