अति संवेदनशील स्थान होंगे चिह्नित, पर्याप्त पुलिस की होगी तैनाती

-सतर्कता -चेहल्लुम के पर्व पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से होगा अनुपालन - बस स्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:56 PM (IST)
अति संवेदनशील स्थान होंगे चिह्नित, पर्याप्त पुलिस की होगी तैनाती
अति संवेदनशील स्थान होंगे चिह्नित, पर्याप्त पुलिस की होगी तैनाती

-सतर्कता :::

-चेहल्लुम के पर्व पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से होगा अनुपालन

- बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल पर की होगी चेकिग

-डीएम ने दिए सभी अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष चेहल्लुम का पर्व मनाए जाने के लिए शासन से विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस वर्ष चेहल्लुम का पर्व चंद्र दर्शन के अनुसार 28 सितंबर को मनाया जाना संभावित है। चेहल्लुम हजरत इमाम चौधरी की शहादत के चालीसवें दिन अर्थात इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख को शोक के रूप में मनाया जाता है। डीएम ने बताया कि इस वर्ष चेहल्लुम का पर्व मनाए जाने के लिए कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए एसओपी व गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के कुछ स्थान सांप्रदायिक ²ष्टि से अत्यंत संवेदनशील हैं। ऐसे स्थानों को चिह्नित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। किसी भी धार्मिक स्थल क्षमता से अधिक लोगो की भीड़ एकत्र न होने पाए, यह सुनिश्चित किया जाए। त्योहारों पर सार्वजनिक स्थल यथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थान व धार्मिक स्थल पर यथावश्यक व्यवस्थाएं एवं चेकिग कराई जाए। जन सुविधाएं यथा बिजली, पेयजल एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह भी निर्देश दिए हे शारीरिक दूरी व मास्क लगाने के लिए जनमानस को जागरूक किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाय कि निर्देशों का उल्लंघन किसी भी दशा में न होने पाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आगामी अवधि में कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए ओर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए शासकीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

chat bot
आपका साथी