बहुमुखी व बहुआयामी योजनाओं से मिलेगा रोजगार

आजमगढ़ जनपद में स्थानीय संसाधनों एवं आवश्यकताओं के ²ष्टिगत बहुमुखी एवं बहुआयामी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर सतत रोजगार उपलब्ध हो सके। प्रदेश सरकार ने सम्यक विचारोपरांत बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना लागू किए जाने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 07:08 PM (IST)
बहुमुखी व बहुआयामी योजनाओं से मिलेगा रोजगार
बहुमुखी व बहुआयामी योजनाओं से मिलेगा रोजगार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जनपद में स्थानीय संसाधनों एवं आवश्यकताओं के ²ष्टिगत बहुमुखी एवं बहुआयामी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर सतत रोजगार उपलब्ध हो सके। प्रदेश सरकार ने सम्यक विचारोपरांत 'बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना' लागू किए जाने का निर्णय लिया है।

जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय ने बताया कि इस योजना में ग्रामीण अंचल से संबंधित बेरोजगार व्यक्तियों, जिनकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच है एवं समस्त स्त्रोतों से आय दो लाख रुपये से कम है।वे पात्रता की श्रेणी में आएंगे। स्थानीय संसाधनों एवं आवश्यकताओं के अनुसार दो लाख से पांच लाख रुपये तक की परियोजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इस परियोजना पर अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 35 फीसद अधिकत 70,000 रुपये एवं सामान्य लाभार्थियों के लिए 25 फीसद अधिकतम 50,000 रुपये अनुदान देय होगा।

chat bot
आपका साथी