प्राथमिक विद्यालय में कोविड जांच संग लगाए गए टीके

-185 लोगों ने लगावाए कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका -सुखद कि 100 की जांच में सभी रिपोर्ट रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:21 PM (IST)
प्राथमिक विद्यालय में कोविड जांच संग लगाए गए टीके
प्राथमिक विद्यालय में कोविड जांच संग लगाए गए टीके

-185 लोगों ने लगावाए कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका

-सुखद कि 100 की जांच में सभी रिपोर्ट रही निगेटिव

जागरण संवाददाता, दीदारगंज (आजमगढ़) : फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय चरौवां के परिसर में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कैंप लगाकर लोगों की कोविड जांच करने से कोरोना रोधी वैक्सीन लगाए। पूरे दिन चले अभियान में 75 लोगों को वैक्सीन लगाए गए। सुखद रहा कि सौ लोगों की कोविड जांच में एक भी रिपोट पाजिटिव नहीं आई। प्राथमिक विद्यालय में पूरे दिन महिलाएं, पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही।

चरौवां गांव में कोविड टेस्ट तथा टीकाकरण का काम दिन में 11 बजे प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चला। पूर्व सूचना के कारण महिलाओं की लंबी कतार लग गई थी। कैंप में 100 लोगों का एंटीजन किट से जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 18 से 44 वर्ष के 110 एवं 45 से ऊपर वालों में 75 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। ग्राम प्रधान अनीता यादव अपने पति रमेश यादव संग वैक्सीन लगवाकर कैंप की शुरुआत की। उसके बाद सेक्रेटरी दिनेश यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सावित्री यादव, कुसुमलता, आशा सुनीता यादव इत्यादि ने गांव में घूम-घूमकर ग्र्रामीणों को कोविड का टीका लगाया। ग्रामीणों को बताया गया कि वैक्सीन लगवाने से किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। हां कोविड से बचाव को मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन सबके लिए जरूरी है। टीकाकरण में एएनएम सुशीला, अनामिका, चंद्रिका प्रसाद यादव, सीएचओ शाहनाजबानो, कमल किशोर, सावित्री, कुसुमलता तथा इमरान अहमद आदि मौजूद रहे। क्षेत्र के चकिया एवं शेखवलिया में भी कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया गया।

chat bot
आपका साथी