जीयनपुर में दो घंटे बाधित रहा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता सगड़ी (आजमगढ़) जीयनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को उस समय अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:53 PM (IST)
जीयनपुर में दो घंटे बाधित रहा वैक्सीनेशन
जीयनपुर में दो घंटे बाधित रहा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, सगड़ी (आजमगढ़): जीयनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सिपाही को धक्का देकर भीड़ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गई।

वहां भी स्वास्थ्यकर्मियों से धक्का-मुक्की शुरू की तो कोतवाल हेमेंद्र सिंह को पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी। इस दौरान दो घंटे तक वैक्सीनेशन बाधित रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण के लिए दो टेबल लगाए गए थे। प्रथम के साथ दूसरे डोज के लिए लोगों की कतार लगी थी। एक महिला व एक पुरुष सिपाही की तैनाती की गई थी, लेकिन दोपहर 12 बजे अचानक भीड़ बेकाबू हो गई और केंद्र पर तैनात सिपाही सुरेश सिंह को धक्का देकर केंद्र के अंदर घुस गई। स्वास्थ्य कर्मियों से भी धक्का-मुक्की करने लगी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने भीड़ को समझा-बुझाकर बाहर निकाला।

फिलहाल जैसे-तैसे दो सौ लोगों को पहली डोज और सौ लोगों को दूसरी डोज दी जा सकी।टीकाकरण करने वाली टीम में पिगलेश सिंह, सुनीता राय, कृष्ण कुमार, रिचा सिंह, उमेश चौहान, जयप्रकाश, सीमा रानी वर्मा शामिल रहीं।

chat bot
आपका साथी