शुरू नहीं हो सका पशुओं का टीकाकरण

जागरण संवाददाता अंबारी (आजमगढ़) पशुओं को बरसात से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए पश

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:27 PM (IST)
शुरू नहीं हो सका पशुओं का टीकाकरण
शुरू नहीं हो सका पशुओं का टीकाकरण

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): पशुओं को बरसात से होने वाली बीमारी से बचाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पर्याप्त संख्या में टीकाकरण की बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत है। पशुओं का टीकाकरण न होने से पशुपालकों की चिताएं बढ़ती जा रही है।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी आसपास के गांव फूलपुर एवं पवई विकास खंड के अंतर्गत आते हैं। इन गांवों में रहने वाले लोग काफी संख्या में पशु पालन करते हैं, लेकिन पशुओं के लिए कोई अस्पताल नहीं है। बरसात के समय बीमारी से ग्रामीण इलाकों में हो रही पशुओं की मौत से किसान व पशु पालक काफी परेशान हैं। स्थिति तो यह है कि ढूंढने पर भी पशु चिकित्सक नहीं मिलते हैं। गांवों में टीकाकरण की स्थिति काफी दयनीय है। क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां पशु चिकित्सा विभाग की टीम नहीं पहुंची। क्षेत्र के बृजेश, रविन्द्र यादव, मो. सलमान, रामआसरे, हरिराम, उधव यादव, निखिल, जयप्रकाश यादव आदि का कहना है कि विगत वर्षों में जून महीने में टीकाकरण होता था, लेकिन इस साल गांवों में टीकाकरण की कोई टीम नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी