बुजुर्गो के लिए आसान नहीं टीकाकरण की राह

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां जिले भर के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:33 PM (IST)
बुजुर्गो के लिए आसान नहीं टीकाकरण की राह
बुजुर्गो के लिए आसान नहीं टीकाकरण की राह

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां जिले भर के लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह नजर आ रहा है वहीं टीकाकरण केंद्रों पर ऐसे लोग भी हैं जो बिना टीकाकरण करवाए ही लौट जाते हैं। ऐसे लोगों में वह लोग शामिल हैं जिनके पास मोबाइल नहीं है। इस तरह की समस्या खासतौर से बुजुर्गों के सामने आ रही है।

आज भी गांव के तमाम बुजुर्ग अपने परिवार से अलग रहते हैं और पुराने ख्याल के हैं। उनके लिए टीकाकरण करवाना मुश्किल है, क्योंकि टीकाकरण करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन में जहां आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है वहीं मोबाइल नंबर का भी होना जरूरी होता है। गांव के तमाम लोग मोबाइल नहीं चलाते। टीकाकरण केंद्र पर प्रत्येक दिन कम से दो-तीन बुजुर्ग मोबाइल नंबर न होने के कारण बिना टीकाकरण करवाए वापस जाते हैं। उदाहरण के तौर पर कंधरापुर थाना क्षेत्र के देवखरी गांव निवासी राजेंद्र मिश्रा (70) को लिया जा सकता है। श्री मिश्रा में टीकाकरण के लिए उत्साह तो था लेकिन मोबाइल न होने के कारण टीकाकरण से वंचित रह गए और मायूस होकर घर लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी