टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, चौथे दिन वैक्सीनेशन पहुंचा एक लाख के पार

-आठ ब्लाकों में मेगा अभियान चलाने की रणनीति काम आती नजर आ रही -प्रतिदिन लक्ष्य से ज्यादा हो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:42 PM (IST)
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, चौथे दिन वैक्सीनेशन पहुंचा एक लाख के पार
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, चौथे दिन वैक्सीनेशन पहुंचा एक लाख के पार

-आठ ब्लाकों में मेगा अभियान चलाने की रणनीति काम आती नजर आ रही

-प्रतिदिन लक्ष्य से ज्यादा हो रहा वैक्सीनेशन, कर्मचारियों ने झोंकी पूरी ताकत

जागरण संवाददाता बलरामपुर, (आजमगढ़) : टीकाकरण अभियान को पंख लग गया है। कर्मचारियों के ताकत झोंकने एवं आठ ब्लाक में पायलट प्रोजेक्ट चलाने का असर रहा कि चौथे दिन वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 1.006 लाख तक जा पहुंची। स्वास्थ प्रशासन भी लगातार वैक्सीनेशन की गति पर निगाहे बनाए हुए हैं।

जिले में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए पीएम के आह्वान पर आठ ब्लाकों में पायलट प्रोजेक्ट शुरू हुआ। जिले के महराजगंज, ठेकमा, मेंहनगर, लालगंज, कोयलसा, अहरौला, इत्यादि ब्लाकों में टीकाकरण अभियान शुरु किया गया है। इन ब्लाकों में सामान्य टीकाकरण के इतर भी अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान का असर पहले ही दिन नजर आया, जब लक्ष्य 19000 हजार से ज्यादा 22336 लोगों ने टीके लगवाए थे। उसके बाद से टीकाकरण की गति में कोई कमी देखने को नहीं मिली है। लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिदिन लगभग ढाई से तीन गुना लोग टीकाकरण केंद्रो पर पहुंचकर उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव में पहुंच लोगों को जागरुक करने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री के आह्वान पर जहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के जहां आठ ब्लाकों लालगंज, कोयलसा, महराजगंज, मेंहनगर, ठेकमा, अहरौला, हरैया, मार्टीनगंज को लेकर स्वास्थ्य टीमें जी-जान से जुटी हैं। स्वास्थ्य टीमों ने ताकत झोंकी तो वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक सफलता देखने को मिलने लगी है। रोजाना कहीं प्रथम तो कही द्वितीय डोज को लगवाने के लिए लंबी-लंबी कतारे लग रहीं हैं।

----------------------------------------

जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति पर एक नजर

तारीख ---- लक्ष्य----उपलब्धि

- 21 जून----19000---- 22529

- 22 जून----19000----- 25598

- 23 जून---- 19000---- 26030

- 24 जून-----19000----26500

chat bot
आपका साथी