यूपी-टेट की परीक्षा दो पालियों में होगी , केंद्र निर्धारित

जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:53 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:53 PM (IST)
यूपी-टेट की परीक्षा दो पालियों में होगी , केंद्र निर्धारित
यूपी-टेट की परीक्षा दो पालियों में होगी , केंद्र निर्धारित

जागरण संवाददाता ,आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टेट) 2021 की परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को दो पालियों में किया जाएगा। प्रथमपाली (प्राथमिक स्तर) सुबह 10 बजे से 12.30 बजे और द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) अपराह्न 2.30 से पांच बजे तक जिले में निर्धारित केंद्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 98 केंद्रों पर और द्वितीय पाली में 66 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होनी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन व शिक्षा विभाग) को परीक्षा केंद्रवार तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रति परीक्षा केंद्र एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक और प्रति सात से 10 केंद्रों पर सचल दल प्रभारी की तैनाती की गई है। बताया कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा वाले दिन डबल लाक से प्राप्त कर उन्हें परीक्षा केंद्रों पर समय से पूर्व सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक डा.वीके शर्मा और नामित मजिस्ट्रेट रवि कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट सदर का संयुक्त रूप से होगा।

chat bot
आपका साथी