अपर तहसीलदार ने भांजी लाठी, लोगों ने दौड़ाया

जागरण संवाददाता फूलपुर (आजमगढ़) डाक बंगला के सामने बुधवार को अतिक्रमण हटाने स्वयं पह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:09 AM (IST)
अपर तहसीलदार ने भांजी लाठी, लोगों ने दौड़ाया
अपर तहसीलदार ने भांजी लाठी, लोगों ने दौड़ाया

जागरण संवाददाता, फूलपुर (आजमगढ़) : डाक बंगला के सामने बुधवार को अतिक्रमण हटाने स्वयं पहुंचे अपर तहसीलदार ओपी त्रिपाठी ने लाठी भांजना शुरू किया तो जमकर नोकझोंक हुई। कुछ लोगों ने उन्हें दौड़ा लिया तो अपने आवास में पहुंचकर दरवाजा बंद कर लिया। हुआ यह कि उन्होंने डाक बंगला के सामने मड़ई और गुमटी को गिराना शुरू किया तो लोगों ने एतराज किया। इस दौरान दुकानदारों और अपर तहसीलदार के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई। तमाशा देख रहे लोगों ने जब अपर तहसीलदार को दौड़ाया तो वे डाक बंगला परिसर के अपने आवास में घुसकर अंदर से बंद कर लिए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस और तहसीलदार नवीन कुमार के मौके पर पहुंचने पर मामला शांत हुआ। फूलपुर तहसील परिसर में अपर तहसीलदार का आवास न रहने के चलते वे काफी दिनों से डाक बंगला के रूम में रहते हैं। डाक बंगला के गेट के पश्चिम तरफ कई लोग मंडई, गुमटियों को रखकर जीवनयापन करते हैं। यह अपर तहसीलदार को रास नहीं आया। बुधवार को ड्यूटी जाते वक्त खुद लाठी लेकर अतिक्रमण हटाने लगे। लाठी भांजते समय कई लोगों के मोटरसाइकिलों के शीशे टूट गए। इस संबंध में अपर तहसीलदार से बात करने की कोशिश की गई तो मोबाइल स्विच ऑफ था। तहसीलदार नवीन कुमार ने बताया कि अपर तहसीलदार कुछ बीमार चल रहे हैं, उनका इलाज भी चल रहा है। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी