इलेक्ट्रानिक्स दुकान में घुसे चोर, लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, अजमतगढ़ (आजमगढ़) : जीयनपुर कस्बे में बुधवार की रात इलेक्ट्रानिक्स दुकान का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 06:50 PM (IST)
इलेक्ट्रानिक्स दुकान में घुसे चोर, लाखों की चोरी
इलेक्ट्रानिक्स दुकान में घुसे चोर, लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, अजमतगढ़ (आजमगढ़) : जीयनपुर कस्बे में बुधवार की रात इलेक्ट्रानिक्स दुकान का शटर तानकर अंदर घुसे चोर कैशबाक्स में रखी तीन लाख नकदी समेत सात लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिए। इसी क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे में चोरों ने एक मकान में पीछे से नकब लगाकर नकदी व जेवर सहित डेढ़ लाख की संपत्ति उड़ा दिया। कस्बे के खानकाह बहरामपुर ग्राम निवासी कुंदन जायसवाल स्थानीय बाजार में दोहरीघाट मार्ग पर इलेक्ट्रानिक सामान का व्यवसाय करते हैं। बुधवार की रात चोर किसी समय लोहे की राड से दुकान का शटर तान कर अंदर घुस गए। चोर दुकान के कैशबाक्स में रखी तीन लाख नकदी समेटने के साथ ही दुकान में मौजूद इनवर्टर-बैटरी व स्टेबलाइजर सहित लगभग सात लाख की संपत्ति समेट ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित व्यवसायी को गुरुवार की सुबह तब हुई, जब पड़ोसियों ने दुकान का शटर उठा देख इसकी जानकारी व्यवसायी को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां चोरी में प्रयुक्त लोहे की राड बरामद किया है। इसी क्षेत्र के अजमतगढ़ बाजार में बुधवार की रात चोर रमेश पुत्र शिवशंकर के घर में पीछे से नकब लगाकर अंदर घुस गए। घर में घुसे चोर पूरे घर को खंगालते हुए नकदी व जेवर सहित लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति चुरा ले गए। घटना की जानकारी आस-पास के लोगों को गुरुवार की सुबह हुई। पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी देवरिया जिले के बरहज कस्बे में रह रहे परिवार वालों को दी गई। घर में चोरी की सूचना पाकर पीड़ित परिवार भी दोपहर में मौके पर पहुंच गया। जीयनपुर कस्बे में हुई चोरी की घटना की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी सगड़ी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरीक्षण किए। दोनों घटनाओं के बाबत पीड़ितों द्वारा जीयनपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी