'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' को 10 तक जमा करने होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:54 PM (IST)
'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' को 10 तक जमा करने होंगे आवेदन
'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' को 10 तक जमा करने होंगे आवेदन

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, उन्हें 'उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान' से अलंकृत किया जाना है।

उन्होंने कहाकि आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भरकर जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से डीएम से अग्रसारित कराकर 10 दिसंबर को शाम पांच बजे तक निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पुरस्कार संबंधी आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप संस्कृति विभाग की वेबसाइट से या जिला सूचना कार्यालय आजमगढ़ से प्राप्त किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के अंतर्गत चयनित व पुरस्कृत महानुभावों को 11.00 लाख रुपये ( ग्यारह लाख मात्र) नकद धनराशि, अंगवस्त्रम एवं ताम्रपत्र (मोमेंटो) भेंट स्वरुप प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी