छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित

जासं आजमगढ़ यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं दे पाए हैं उन्हें एक और मौका दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए नौ और 10 जून को प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि बोर्ड की सचिव ने परीक्षा जिला मुख्यालय पर कराने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:02 PM (IST)
छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित
छूटी प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीख हुई घोषित

जासं, आजमगढ़ : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणों से प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें एक और मौका दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए नौ और 10 जून को प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि बोर्ड की सचिव ने परीक्षा जिला मुख्यालय पर कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शिब्ली नेशनल इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य और परीक्षार्थी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि कई परीक्षार्थी अपनी परीक्षा नहीं दे पाए थे। इनको अंतिम अवसर दिया गया है, इसके बाद भी कोई छूट जाता है तो उसके लिए वह परीक्षार्थी खुद जिम्मेदार होगा।

chat bot
आपका साथी